थाना का नहीं लगाना होगा चक्कर..घर बैठे होगा पासपोर्ट का सत्यापन..कार्याशाला में बोले आईजी..परेशानियों से मिलेगा छुटकारा..जनता में दर्ज होगी पुलिस की उपस्थिति

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर— रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने पासपोर्ट प्रक्रिया को सरल बनाए जाने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला का आयोजन आईजी कार्यालय स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि रेंज के सभी थानों में जल्द से जल्द M-Passport की सुविधा होगी। थाना स्तर पर M-Passport व्यवस्था लागू होने से पुलिस सत्यापन ऑनलाईन और पेपर लेस होगा। 
 
                        आईजी कार्यालय में एक दिवसीय M-Passport कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईजी ने बताया 16 सितम्बर 2022 को रायपुर में M-Passport कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के दौरान पुलिस सत्यापन कार्य को सरल बनाए जाने का निर्देश दिया है। आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने M-Passport राज्य के चिन्हित जिलों के थानों में टेस्ट रन के बतौर व्यवस्था लागू की गयी है। सकारात्मक परिणाम को देखते हुए शासन ने सुविधा को राज्य के सभी जिलों के थानों  में लागू करने का निर्णय लिया है। 
 
                     रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के सभी नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के निर्देश रेंज पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय बिलासपुर में भी एक दिवसीय प्रशिक्षण शाला का आयोजन किया गया। 
                 
                                 रतन लाल डांगी ने कार्यशाला में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों को बताया कि पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को सरल  और बनाया जाएगा। आईजी ने थाना स्तर  पर अधिकारियों को  M-Passport प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया। आईजी ने कहा कि अब तक पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदक को थाना में उपस्थित होना पड़ता था। व्यवस्था में बदलाव करते हुए पुलिस आवेदक के पता ठिकाने पर पहुंचकर सत्यापन की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही पुलिस की जनता के बीच उपस्थिति दर्ज होगी।
 
            रतनलाल डांगी ने कार्यशाला को बताया कि थानों में पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किये जाने के लिए पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत सभी थानों में टेबलेट और अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
                 पासपोर्ट सत्यापन के लिए आयोजित रेंज स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में जीपीएम अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा समेत 6 अन्य राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा थाना प्रभारियों में जिला विशेष शाखा प्रभारी, सीसीटीएनएस प्रभारी समेत कुल 50 स्टाफ को  M-Passport का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान रेंज स्तरीय नोडल अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स ने अधिकारी और कर्मचारियों के शंका समाधान भी किया।                
TAGGED:
close