क्या अगले चुनाव में CM के दावेदार होंगे या नहीं..?देखिए सवाल के जवाब में क्या बोले डॉ. रमन सिंह..ढाई-ढाई साल CM पर कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता डॉ रमन सिंह का कहना है कि मैं तीन बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बना । लेकिन सीएम का दावेदार बनकर कभी चुनाव नहीं लड़ा । भाजपा के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरा । विधायक दल ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और केंद्रीय स्तर पर पार्टी का निर्णय हुआ। अभी भी किसी को सीएम घोषित करके चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है । दौरे पर बिलासपुर आए डॉ रमन सिंह ने ये बातें पूर्व मंत्री स्वर्गीय मूलचंद खंडेलवाल के निवास में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वे मूलचंद खंडेलवाल के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर गए थे । इस मौके पर उनसे यह सवाल किया गया कि क्या अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के रूप में उनकी दावेदारी रहेगी…? डॉ रमन सिंह ने कहा कि दावेदारी विधायक दल में तय होती है । बातचीत के दौरान यह सवाल भी किया गया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि उनकी वजह से डॉ. रमन सिंह की पूछ परख़ हो रही है। इस सवाल के जवाब में डॉ रमन सिंह बोले कि जब भूपेश बघेल राजनीति में एबीसीडी की शुरुआत कर रहे थे उस समय केंद्र की राजनीति में मैंने मंत्री के रूप में काम किया और 15 साल मुख्यमंत्री रहा।

भूपेश जी को इस भूल में नहीं रहना चाहिए। वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माफियाओं का बोलबाला है। छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार ने ज़न घोषणा पत्र में किए अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों की मौत पर मदद करने की बजाय मुख्यमंत्री यूपी में जाकर आंसू बहा रहे हैं । उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं हुआ है। और यह बात बी कही कि कांग्रेस के लोग आपस में लड़ झगड़ रहे हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में नया कल्चर आगे बढ़ रहा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close