07 Nov 2021
चरित्र शंका में महिला की हत्या, पति फरार
धार-मध्यप्रदेश के धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में चरित्र शंका को लेकर महिला की हत्या कर उसका पति फरार हो गया।गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीराबाद चौकी के प्रभारी जी एस बहेड़िया ने बताया कि भुवादा गांव में रामकुँवर बाई की हत्या के आरोप में उसके पति सागर सिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश आरंभ कर दी गई है। आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था। इसके चलते उसने कल उस पर लाठी से हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। बीच-बचाव करने आए कुछ लोग घायल भी हुए हैं।