जंगल मे आग लगाने वाली महिला गिरफ्तार,बलरामपुर वन विभाग की कार्यवाही

Shri Mi
1 Min Read

आयुष गुप्ता(वाड्रफनगर)-बलरामपुर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये प्लांटेशन में आग लगाने वाली महिला को गिरफ़्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की  है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 17 मार्च को पुटसुरा बीट के कक्ष क्रमांक P3298 में आरोपी महिला मुन्नी देवी पति टुन्नू अगरिया निवासी पुटसुरा ने महुआ चुनने के उद्देश्य से आग लगाकर छोड़ दिया, जिससे आग प्लांटेशन क्षेत्र में फैल गया और रोपित 1250 पौधे जलकर नष्ट हो गये। वन मण्डलाधिकारी बलरामपुर  लक्ष्मण सिंह के निर्देश पर बलरामपुर रेंजर रविशंकर श्रीवास्तव की टीम ने आग लगाने वाली महिला मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1)घ,ङ एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में वनपाल दिवाकर पटेल, अनिल कुजूर, वनरक्षक उषा एक्का, सुदायश्री एक्का, रजनी लकड़ा, जीवन किशोर मिंज, रामलगन यादव, प्रवीण बेक व अन्य स्टाफ शामिल.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close