महिला सफाई कर्मकारों को बच्चे के जन्म के बाद मिलेगी दस हजार की प्रसूति सहायता

Shri Mi
1 Min Read

mantralay_rprरायपुर।प्रदेश के महिला सफाई कर्मकारों को छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा संचालित सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के तहत अब बच्चे के जन्म के बाद एकमुश्त दस हजार रूपये की सहायता दी जाएगी । श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े की अध्यक्षता में 19 सिम्बर को मंत्रालय में आयोजित छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल की बैठक में महिला सफाई कर्मकारों को बच्चे के जन्म होने के बाद एकमुश्त सहायता राशि देने का  निर्णय लिया गया है।  इस योजना के तहत मंडल में पंजीकृत महिला सफाई कर्मकारों को सहयता के लिये बच्चे के जन्म होने के बाद सहायता के लिए 90 के भीतर आवेदन देना होगा । पूर्व में इस योजना के तहत गर्भधारण के प्रथम तिमाही में पांच हजार रूपये एवं आठवे माह में पांच हजार रूपये देने का प्रावधान था, जिसे समाप्त कर अब एकमुश्त नगद राशि देने का प्रावधान किया गया है । योजना के तहत केवल दो बार प्रसव के लिए लाभ देने का प्रावधान है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close