ChhattisgarhBilaspur News
प्राथमिकता के साथ करें काम…टीएल में बोले कलेक्टर…सभी एसडीएम..अतिक्रमण पर तेज करें कार्रवाई..इसके लिए रहें तैयार
जमीन माफियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें

बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण ने सोमवार को टीएल की बैठक के दौारन शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतों और समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही तेजी से निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने आश्रम और छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर सर्विलांस का काम लगातार जारी रखने को कहा। बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। पीएचई विभाग को निर्देश दिया कि क्लोरीनेशन का काम लगातार रखें। 6 अगस्त को जिले में पालक शिक्षक संयुक्त बैठक होगी। कलेक्टर ने डीएमसी समग्र शिक्षा को पूरी तैयारी करने को कहा। कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण पर भी लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समस्याओं से हुए रूबरू
कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर एस.एस. दुबे ने जनदर्शन का संचालन किया। दूर-दराज से पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होने संबधित अधिकारियों को आवेदनों का तत्काल निराकण करने को कहा। सकरी तहसील निवासी योगेश कुमार लोनिया और अन्य लोगों ने प्राथमिक शाला नुनियापारा की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग की। फरियादियों ने बताया कि बेजा कब्जा से स्कूली बच्चों को खेल-कूद के लिए पर्याप्त मैदान की समस्या बन रही है। मामले को संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम तखतपुर के संज्ञान में लाया। भाड़म निवासी हरमेंन्द्र कुमार ने पेंशन की मांग की। सकरी तहसील कोटवार संघ ने नियमित मानदेय दिलाए जाने की फरियाद की। पोड़ी मोहदा निवासी मुन्नी बाई ने बताया कि पति श्याम नेताम के 9 माह से गुम है। संयुक्त कलेक्टर ने शिकायत को तत्काल पुलिस कप्तान कार्यालय के हवाले किया।