विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर कैंडल जलाकर-सायकल रैली निकालकर किया राहगीरों को जागरूक

aids_day_2रायपुर।विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर 30 नवम्बर को अम्बेडकर चौक में  कैंडल जलाकर और सायकल रैली निकालकर  राहगीरों को एड्स एचआईव्ही के प्रति जागरूक किया। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियत्रंण समिति द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस मौके पर ‘टूर दि रायपुर टीडीआर ग्रुप’ के युवाओं ने  सायकल रैली निकाली। रैली  अम्बेडकर चौक, राजभवन, आकाशवाणी चौक, काली मंदिर, कॉफी हाउस, सिविल लाईन होते हुए कलेक्टोरेट चौराहे पर समाप्त हुई। कार्यक्रम में अतिरिक्त परियोजना संचालक  डॉ. एस.के.बिंझवार, संयुक्त संचालक महेन्द्र जंघेल, सहित युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close