Covid-19: दुनिया में दिखाई दे रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर, हमें सावधानी बरतने की जरूरत- स्वास्थ्य मंत्रालय

Shri Mi
4 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर दिखाई दे रही है…हमें एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हमारे देश में तीसरी लहर ना आए. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर कहा कि तीसरी वेव कब आएगी, इसकी बजाय ये चर्चा होनी चाहिए कि इसे आने से कैसे रोका जाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वीके पॉल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “पीएम ने कहा कि ये हम पर निर्भर करता है कि हम तीसरी लहर को आने से कैसे रोक सकते हैं. सजगता, सावधानी और सतर्कता का उन्होंने मैसेज दिया है. इस स्टेज पर असावधानी केस में भारी उछाल ला सकती है. उन्होंने कहा कि मास्क, वैक्सीनेशन और कोविड नियमों का पालन, इन तीन चीजों से हम थर्ड वेव को आने से रोक सकता है.” इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि वैक्सीन उत्पादन धीर-धीरे बढ़ रहा है. यह एक योजनाबद्ध मामला है और बढ़ोतरी के साथ वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है.स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह भी कहा कि देश के कई हिस्सों में कोविड नियमों का घोर उल्लंघन देखा जा रहा है, जो संक्रमण को काबू में करने के लिए अब तक की मेहनत पर पानी फेर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “हम सभी से अनुरोध करना चाहते हैं… जब हम कोविड की तीसरी लहर की बात करते हैं, तो हम इसे मौसम अपडेट की तरह ले रहे हैं और इसकी गंभीरता और अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रहे हैं.”

लव अग्रवाल ने कहा कि भारत के 55 जिलों में 13 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में कोविड-19 संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई. उन्होंने कहा, “कोविड के नए पैकेज के अंतर्गत करीब 20,000 नए ICU बेड तैयार किए जाएंगे. इसमें से 20 फीसदी पीडियाट्रिक बेड (बच्चों के लिए) होंगे. हर जिले में एक पीडियाट्रिक यूनिट भी बनाई जाएगी. इस पैकेज के अंतर्गत 8,800 से अधिक एंबुलेंस की अलग से व्यवस्था की जाएगी.”

उन्होंने कहा कि अब तक 30.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई और 7.49 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 31,443 मामले दर्ज हुए. पिछले हफ्ते से कोरोना मामलों में 6 फीसदी की कमी देखी गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश में अब सिर्फ 73 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।लव अग्रवाल ने कहा, “हमने 11 राज्यों में केंद्रीय टीमों को तैनात किया है ताकि वे कोविड प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद कर सकें. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल और ओडिशा में भी केंद्रीय टीम भेजी गई हैं, क्योंकि यहां पर मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं. इसके अलावा मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी बढ़ोतरी हुई है.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close