साहित्य सृजक सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार

Chief Editor
2 Min Read

रायगढ़।  साहित्य समाज का दर्पण होता है । जिसे चरितार्थ  कर रहे साहित्यकारों ने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने का काम किया है,जिसे प्रोत्साहित करने के लिए आस्था पब्लिक स्कूल से संस्थापक मुरली नायक द्वारा क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार के आतिथ्य में एक भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया।
इस कार्यक्रम को नई दिशा देने के लिए रायगढ़ जिले के उभरते कविबंधु -पुरूषोत्तम ठेठवार(छ.ग. गीतकार),तेजराम नायक(श्रृंगार रस),अजय पटनायक(गीतकार),गुलशन खम्हारी(ओज),जगबंधु राम यादव(ओज),सुकदेव राठिया(हास्य),हरेंद्र डनसेना, कु. नेहा ठेठवार(ओज),केशिका साहू (श्रृंगार) के सभी कवियों मंच अपने-अपने विधाओं के अनुसार कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आनंदित किया।
इस दौरान सभी साहित्यकारों को साहित्य सृजक के सम्मान से समानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  चक्रधर सिंह सिदार (विधायक लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ठअतिथि – सुरेन्द्र सिंह सिदार (लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़),सी.एस. चतुर्वेदी(एच.आर.हेड डीसीपीपी),बिहारी लाल पटेल(ब्लॉक कां.क.अध्यक्ष तमनार),विनोद दास बाबा(उपध्यक्ष पि.व.), एस.आर.डनसेना (प्राचार्य हाय.से.स्कूल धौंराभांठा),ओमप्रकाश बेहरा (विधायक प्रतिनिधी),हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, बनमाली प्रसाद सिदार(सेवा नि.व्याख्याता), एस.पी.गुप्ता समाज सेवी(सेवा नि.शिक्षक),टीकेश्वर पटेल(सह.शिक्षक), संतोषानंद पुजारी (शारदा मंदिर)अजम्बर सिदार,जयपाल भगत(सरपंच कुंजेमुरा),दीलिप भगत व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने वाले आस्था पब्लिक स्कूल के कर्ताधर्ता मुरलीधर नायक है, जिनकी सोत ग्रामीण तबके के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़-लिखकर अपना अच्छा भविष्य बना सकें।आस्था पब्लिक स्कूल को संचालित करने वाले शिक्षक-शिक्षिका-श्रीमती शकुंतला नायक (संस्था प्रमुख),श्रीमती प्रतिभा टोप्पो,कु.नेहा सिंह,श्रीमती मंजू प्रधान,कु. गायत्री धुर्वा ने स्कूल के सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने आस्था पब्लिक स्कूल के तथा वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी को अच्छी शिक्षा के लिये प्रयास हेतु अपना अनमोल वचन से सभी का दिलजीता एवं शिक्षण कार्यों के पूर्ण रूप सहयोग करने का घोषणा किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close