Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/cgwall/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252
Google search engine

    Xiaomi Redmi 4 स्मार्टफोन के साथ सेल में मिलेगा 30GB फ्री डेटा

    (FILE PHOTO) Samsung Overtakes Apple As Leading Smart-Phone Supplierसीजीवाल।शियोमी का स्मार्टफोन Redmi 4 अमेजन पर आज एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसकी सेल अॉनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन डॉट इन और कंपनी की वेबसाइट एमआई डॉट कॉम पर होगी। रेडमी 4 के शुरुआती मॉडल में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत  6,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है।वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। अमेजन से खरीदने पर इस फोन के साथ रिलायंस जियो यूजर्स को 30GB 4जी डेटा भी फ्री दिया जा रहा है।इसके अलावा इसके साथ किंडल के 200 रुपये के वाउचर फ्री दिए जा रहे हैं।

    Join WhatsApp Group Join Now

                                         इसके लिए किंडल ऐप डाउनलोड करके उसमें लॉगिन करना होगा। 200 रुपये का बैलेंस अपने आप क्रेडिट हो जाएगा। इस बैलेंस का इस्तेमाल किंडल से ईबुक खरीदने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा हंगामा म्यूजिक का 12 महीने का और हंगामा प्ले का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

    close
    Share to...