Mi, VIVO और OPPO ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में कर दी बड़ी कटौती,ऑफर भी

    Xiaomi-Redmi-5A-1-620x400नईदिल्ली।स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनियों में प्राइस वार चल रहा है। भारत में चीन की तीन स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी है। शियोमी Mi रेडमी के तीन कैमरे वाले mi A1 की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपए की कटौती कर दी है। Vivo ने अपने 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले  Vivo V5s स्मार्टफोन की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती कर दी है। अब इस स्मार्टफोन को 15,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा OPPO ने भी हाल ही में अपने स्मार्टफोन OPPO F3 Plus की कीमत में 6,000 रुपए की कटौती कर दी है। इस फोन को 30,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इसे 24,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

    Join WhatsApp Group Join Now

    Vivo V5s का अभी फ्लिपकार्ट पर प्राइस अपडेट नहीं हुआ है। इसे अभी भी 17,990 रुपए का दिखा रहा है। इस पर 17,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब एक्सचेंज ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट से इस फोन को केवल 990 रुपए में खरीदा जा सकता है। Mi A1 पर फ्लिपकार्ट पर 13,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को फ्लिपकार्ट से केवल 999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Oppo F3 Plus पर फ्लिपकार्ट पर 23,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके साथ 5,000 रुपए तक का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन को फ्लिपकार्ट से केवल 1,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।

    Mi A1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V5s में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo F3 Plus में 6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 और 8 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Share to...