बढ़े मामले-राजधानी मे कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल,आज आए करीब 500 नए केस

Shri Mi
2 Min Read

Coronavirus Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. शाम के करीब साढ़े सात बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 496 केस की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 0.89 फीसदी हो गई. कल कोरोना के 331 मामले आए थे और कोरोना संक्रमण दर 0.68 फीसदी थी.इतने ही समय में 172 मरीज संक्रमण से उबरे हैं और एक की मौत हुई है. इस समय 1612 एक्टिव मरीज हैं. शहर में अब तक 14,44,179 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1417460 मरीज ठीक हो चुके हैं. 25,107 मरीजों की मौत हुई है.शहर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को 331, रविवार को 290, शनिवार को 249, शुक्रवार को 180, गुरुवार को 118, बुधवार को 125, मंगलवार को 102 मामले आए थे. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 142 मामलों की पुष्टि हुई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज ही दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. इसी के तहत डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया. साथ ही, दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. आदेश में कहा गया कि दिल्ली मेट्रो अपनी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होगी, जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close