योगेश बाजपेई स्मृति खो-खो प्रतियोगिता, रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Chief Editor
3 Min Read
उद्घाटन के मौक़े पर अतिथि और खो-खो ख़िलाड़ी

बिलासपुर । जिला खो-खो संघ और सरस्वती ट्रेडर्स बिलासपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता स्वर्गीय योगेश बाजपेई ( गुड्डा )की स्मृति मे आयोजित की गई  है।   प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि एस.पी. दिवेदी महासचिव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ एवं मुख्य सामग्री प्रबंधक बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद शुक्ला थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रितपाल बी एस बाली लायंस क्लब केपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  ने की ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के 8 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें 5 टीमें बालक और 3 टीमें बालिकाओं की है। आज पहला मैच गनियारी बी टीम विरुद्ध बिलासपुर बी टीम के बीच में खेला गया । जो की बहुत ही रोमांचक मैच रहा और अंतिम तक दोनों ही टीमों ने 12-12 अंक बनाए और यह मैच ड्रा हुआ  ‌ इस मैच में बेस्ट डिफेंडर परमेश्वर एवं बेस्ट चेंजर रोशन रहे । जबकि आज का दूसरा मैच भी रोमांचक हुआ । यह मैच गनियारी ए टीम और बिलासपुर ए टीम के बीच में खेला गया । जिसे गनियारी टीम ने जीता  ।इस मैच में भी कांटे की टक्कर हुई और 12-11 का स्कोर अंतिम समय तक रहा  । इस मैच के बेस्ट डिफेंडर विक्रम जबकि बेस्ट चेजर वेंकी  रहे । निर्णायक  पी कोटी रेड्डी ,अप्पा राव विक्रम यादव ,साईं प्रसाद, रवि पारीक एवं श्रीनिवास रहे। शुक्रवार को अंतिम दिवस होगा ।जिसमें बालिकाओं के मैच के साथ में ही बालकों का भी फाइनल मैच 3 बजे से रेलवे खो खो ग्राउंड पर खेला जाएगा   I                                                                                    इस आयोजन के समापन के मुख्य अतिथि  आलोक सहाय मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर मंडल होंगे, अध्यक्षता आशिष सिंह सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी होंगे ।इस आयोजन को सफल बनाने में  अमरनाथ सिंह सचिव मण्डल खेल संघ, अमिताभ मानिकपुरी,हेमंत सिंह , रवि परिख , आर एस यादव, सुभाष कुमारआयुष तिवारी , नवीन, नागेंद्र, सुनील पटेल, दिनेश सिंह , विनय सिंह , रमना राव, अश्वनी  का योगदान रहा ।यह जानकारी जिला खो-खो संघ के कोषाध्यक्ष देवेंद्र राठौर ने  दी I

close