उर्सुलाइन विद्यालय में सम्मान समारोह,शिक्षा के दम पर आप ला सकते हैं समाज में बदलाव-राजेंद्र तिवारी

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी) जिले के राजपुर अंतर्गत उर्सुलिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय झिंगो में आयोजित खिलाड़ी व छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि चाहे अध्ययन का क्षेत्र हो या खेल का इसके अलावा अन्य दूसरे क्षेत्रों में भी आपका काम ही आपको नाम और सम्मान दिलाता है पढ़ने लिखने से जो ज्ञान मिलता है उससे आप समाज में बदलाव ला सकते हैं आपकी पढ़ाई लिखाई आपके अपने जीवन में तो काम आती ही है इसके अलावा आप समाज में रहने वाले अन्य दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा भी बन सकते हैं और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए अहम भूमिका भी निभा सकते हैं,खेल से जहां एक और आपके शारीरिक संरचना को सुडौल रखने में मदद मिलती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा स्वास्थ्यगत लाभ भी होते हैं तथा खेलों से आप अपना मकाम भी हासिल कर सकते हैं, हाल ही में आपने देखा होगा की ओलंपिक में भारत ने कई स्वर्ण पदक हासिल किए उनमें से कई खिलाड़ी जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने लोहा मनवाया सभी ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं जिन्हें अपने जीवन में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।इस अवसर पर सुरेश सोनी, ब्लाक कांग्रेस के सचिव विद्यानंद दुबे, राजेश यादव, पंकज यादव,विद्यालय के प्राचार्य सुसन्ना बड़ा,नरेश एक्का,क्रिस्टीना केरकेट्टा,चंद्रभान सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, इसाबेला तिर्की, व अन्य लोग मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close