यू. डी. मिंज में हैं हेल्थ लीडरशिप का भाव, जनता क़े स्वास्थ्य क़े प्रति बहुत जागरूक है विधायक

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर । जनसेवा के लिए समर्पित विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज़ ने एक अलग पहचान बनाई है। ख़ासकर जनस्वाास्थ के प्रति उनकी जागरूकता और समर्पण की तारीफ़ चिकित्सा क्षेत्र के जाने माने लोग भी कर रहे हैं। लोयोला कॉलेज़ में आयोजित शिविर के दौरान भी मुंबई के डॉक्टर ने भी उनकी हेल्थ लीडरशिप की सराहना की ।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

लोयला कॉलेज में ऑस्टियोपैथी शिविर में मुंबई से आई डॉ निकिता नीरजकर ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर ऐसी लीडरशिप मैंने कहीं नहीं देखी । उन्होंने कहा कि अमूमन नेता जनहित क़े सरोकारों में लगे रहते है । अन्य दीगर समाज सेवा करते है ।लेकिन स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने और उनकी सेवा क़े लिये तत्पर रहना बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन यहाँ क़े विधायक यू डी मिंज की मैंने स्वास्थ्य क़े प्रति जागरूकता समर्पण और उनकी मेडिकल लीडरशीप को देखा । जिसके हम सब कायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एशिया में एकमात्र श्री श्री श्री यूनिवर्सिटी है ।यह एक स्कील जिसकी ट्रेनिंग करते है ।

close