युवा अपनी उर्जा से प्रतिभा निखारें,कन्या महाविद्यालय के स्नेह सम्मेलन मे शामिल हुए अमर अग्रवाल

Shri Mi
2 Min Read

bilasa_college_bsp_programmeबिलासपुर।भारत में सर्वाधिक युवा हैं, इसलिए युवाओं के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। युवा अपनी उर्जा से प्रतिभा को निखारें। उक्त बातें नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल ने शुक्रवार को बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित स्नेह सम्मेलन में कही। इस अवसर पर मंत्री अमर अग्रवाल ने महाविद्यालय के सायकल स्टैण्ड, गार्डन एवं मानसिक तनाव परामर्श केन्द्र का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय विशेेष रूप से उपस्थित थे।नगरीय प्रशासन मंत्री ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में नेक ने बिलासपुर के 5 महाविद्यालयों को ’’ए’’ ग्रेड दिया है। वही शहर सही रूप से स्मार्ट बनता है। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवता में स्मार्टनेस हो, जो हमारे नगर में है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमारे सामने भरपूर अवसर है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए उर्जा, उत्साह और हौसला होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तनाव नाम की चीज नहीं होती, वह तो हमारे समझ में होता है कि हम किस रूप में परिस्थिति को ग्रहण करते हैं। इसलिए सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। युवाओं में उत्साह नहीं होगा तो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता।



कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्य डाॅ. एस.एन. निराला ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालयीन गतिविधियों की जानकारी दी। उनहोंने बताया कि इस महाविद्यालय से पढ़ाई कर चुके अनेक छात्राएं उच्च पद पर आसिन है। प्राध्यापकगण शिक्षकीय कार्यों के साथ ही महाविद्यालय के अनेक महत्वपूर्ण गतिविधियों में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। यहां के छात्राएं हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर नगर निगम सभापति अशोक विधानी, एमआईसी सदस्य रमेश जायसवाल, एल्डरमेन महेश चन्द्रिकापुरे, मनीष अग्रवाल सहित पूर्व प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालयीन छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

 


By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close