युवा कांग्रेसियों ने घेरा थाना..एंकर और प्रबंधन के खिलाफ fir की मांग..आशीष अवस्थी ने कहा.. विरोधी तत्वों के खिलाफ डटकर करेंगे मुकाबला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- युवा कांग्रेस नेता आशीष ऊर्फ मोनू अवस्थी की अगुवाई में कांग्रेस के युवा चेहरों ने जी न्यूज निदेशक और संपादकों के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। मोनू अवस्थी ने बताया कि एंकर ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ समाचार प्रसारित किया है। इससे देश में अराजकता की स्थिति  निर्मित हो सकती है।
            युवा कांग्रेस नेता मोनू अवस्थी की अगुवाई में युवा कांग्रेसियों ने जी न्यूज प्रबंधन और एंकर के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। युवा नेताओं ने निदेशक और एंकर रोहित रंजन के खिलाफ राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और भ्रामक खबर प्रसारित किए जाने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा।
             आशीष अवस्थी ने बताया कि  एंकर और प्रबंधन ने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के खिलाफ भ्रामक और भड़काऊ समाचार प्रसारित किया है। प्रबंधन और एंकर ने फर्जी  समाचार के माध्यम से राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का काम किया है। इस बात को लेकर युवा कांग्रेस में आकोश है।
                  देश मे नफरत की विचारधारा फैलने नही देगे। पूरा देश राहुल गांधी जी के साथ है। देश विरोधी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे।  देश को गुमराह करने वालो के खिलाफ खिलाफ एक जुट होकर आंदोलन भी करेंगे।
                   सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज की मांग करने वालों में मुख्य रूप से अविनाश पांडे, संकल्प तिवारी, शुभम सोनी,अतीक सिंह ठाकुर, मोनू वानखेड़े, संजू परते, हिमांशु राय,  अक्षय कुमार, अभिषेक सोनी, सुमित सिंह ठाकुर, प्रदीप पटेल, सोमी ध्रुव, हरीश यादव, नितिन अग्रवाल, शुभम दयलानी, प्रकाश यादव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। थानेदार परिवेश तिवारी यथोचित कदम उठाए जाने की बात कही।
close