YouTube से कमाई के मामले में 8वें नंबर पर यह 6 साल का बच्चा,पढे क्या करता है काम

Shri Mi
2 Min Read

cfa_index_1_jpgryan-toys-reviewनईदिल्ली।फोर्ब्स की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार छह वर्ष का रेयान दुनिया का 8वां यूट्यूब से कमाई करने वाला सेलिब्रिटी बन गया है। 2017 में रेयान के यूट्यूब के चैनल ‘रेयान टॉयज रिव्यू’ ने करीब 11 मिलियन डॉलर की कमाई की है। रेयान अपने इस चैनल पर सभी नई तकनीक वाले खिलौनों और कैंडिज की समीक्षा करता है। जल्द ही रेयान का कॉमेडी शो भी समोश चैनल द्वारा शुरू किया जाएगा। इस साल यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के 10 लोगों की कमाई करीब 127 मिलियन डॉलर है। रेयान के टॉयज रिव्यू को जोड़ने के बाद ये आंकड़ा सामने आया है।



             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

रेयान चार साल की उम्र से खिलौनों की समीक्षा कर रहे हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, माना जा रहा है कि रेयान को खिलौने बहुत पसंद हैं और माता-पिता जब उनके लिए खिलौने लाते थे तो वो उन्हें समझ कर वीडियो रिकॉर्ड करते थे। रेयान का यूट्यूब चैनल उनके घर वाले चलाते हैं। इन चैनल की प्रख्याति का कारण ये भी है कि बच्चों के खिलौनों की समीक्षा एक बच्चा ही करता है। रेयान टॉयज रिव्यू नाम के इस चैनल पर बच्चों के सभी नई तकनीक के खिलौनों के रिव्यू मिलते हैं।



खिलौने की गाड़ियां, ट्रेन, डिजनी टॉयज और अनेकों खिलौनों के रिव्यू रेयान के चैनल का परिचय देते हैं।रेयान ने हाल ही में एक ऐसे खिलौने की समीक्षा की थी, जिसका आकार एक बड़े अंडे जैसा है और उसमें करीब 100 खिलौने आ सकते हैं। इस रिव्यू को करीब आठ सौ मिलियन लोगों ने देखा था और इसी से रेयान यूट्यूब के स्टार बन गए। कनाडा की यूट्यूब स्टार लिली सिंह का कहना है कि रेयान के चैनल के करीब 10 मिलियन सबस्क्राइबर्स हैं।



By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close