जिला पंचायत CEO नम्रता गांधी को दी गई भावभीनी विदाई,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की कलेक्टर के रूप में हुई है पदस्थापना

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी-2013 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी बतौर कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पदस्थ की गईं हैं। इसके फलस्वरूप आज शाम पांच बजे उन्हें कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर रहते हुए, उनसे हुई मुलाकात को याद करके बताया कि वे एक सक्षम, मेहनती अधिकारी लगीं। उन्होंने यह भी बताया कि बतौर सी.ई.ओ. जिला पंचायत नम्रता गांधी ने काफी मेहनत की और कम समय में सही तरीके से समीक्षा करते हुए योजनाओं को क्रियान्वित करने का हरसंभव प्रयास किया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले में उनके योगदान को सराहते हुए कलेक्टर ने अपने उद्बोधन के अंत में उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर वनमंडलाधिकारी सतोविशा समाजदार ने कहा कि नम्रता गांधी एक ऐसी अधिकारी हैं, जिनमें कोई अहम नहीं तथा वे बहुत मेहनती और नेक दिल इंसान हैं। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नम्रता गांधी ने कलेक्टर मौर्य से सीखी हुई बातों का उदाहरण देते हुए उसके लिए उनका साधुवाद किया। इसके साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से मुखातिब होते हुए उनके कार्यों और सहयोग के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर  जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिला पंचायत और कलेक्टोरेट के स्टाॅफ मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close