कोरोना वायरस के कारण 31 मार्च तक कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से मिली छूट,सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को जारी किए निर्देश

Shri Mi
2 Min Read
samaj kalyan vibhag,samaj kalyan,samaj kalyan vibhag,Social Welfare Department Recruitment 2019

रायपुर।कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार के कर्मचारियों को आगामी 31 मार्च तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट दी गई है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए है। वायरल को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी जारी किया है. जिसमें लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की गई है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को सार्वजिनक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने और लोगों को जागरूक करने की बात कही है. इस अपील के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी होली मिलन के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. बता दें कि प्रदेश में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. लेकिन सरकार ने एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिया है. सरकार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव व कलेक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. स्कूलों को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. गाइडलाइन में कहा है कि नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने/कम करने के लिए जन-सामान्य में जन-जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक हैं. समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मध्य इसके रोकथाम संबंधी हस्तक्षेप जैसे कि हाथ धोना, छीकने और खासने के समय मुंह पर रूमाल रखना, ऊपरी भुजा को ढंकने हेतु टिशू पेपर – महीन कागज या शर्ट के आस्तीन का उपयोग, बीमारी की अवस्था में स्कूल ना जाए, सार्वजनिक समारोह में सम्मिलित ना हो. ये सब उपाय इस बीमारी को फैलने से रोकने या कम करने में उपयोगी साबित होगा. फ्लू जैसे अनेक संक्रामक बीमारियों के रोकथाम में भी विशेष रूप से सार्थक होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close