CGWALL.COM परिवार

r-232x300रुद्र अवस्थी
प्रमुख संपादक
www.cgwall.com
त्तीसगढ़ के ऐसे पत्रकार, जिन्होने पत्रकारिता के सभी क्षेत्रों में काम किया 1984 में ग्रामीण क्षेत्र से संवाददाता के रूप में काम शुरू किया। 1986 में बिलासपुर के दैनिक लोकस्वर में उपसंपादक बन गए। 1987 से 2000 तक दिल्ली इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के राष्ट्रीय अखबार जनसत्ता में बिलासपुर संभाग के संवाददाता के रूप में सेवाएं दीं। 1991 में नवभारत बिलासपुर में उपसंपादक बने और 2003 तक सेवाएं दी। इस दौरान राजनैतिक विश्लेषण के साथ ही कई चुनावों में समीक्षा की।1991 में आकाशवाणी बिलासपुर में एनाउँसर-कम्पियर के रूप में सेवाएं दी और 2002 में दूरदर्शन के लिए स्थानीय साहित्यकारों के विशेष इंटरव्यू तैयार किए ।1996 में बीबीसी को भी समाचार के रूप में सहयोग किया। 2003 में सहारा समय रायपुर में सीनियर रिपोर्टर बने। 2005 में दैनिक हरिभूमि बिलासपुर संस्करण के स्थानीय संपादक बने। 2009 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में  बिलासपुर के स्थानीय न्यूज चैनल ग्रैण्ड के संपादक की जिम्मेदारी निभाते रहे  । छत्तीसगढ़ और स्थानीय खबरों के लिए www.cgwall.com वेब पोर्टल शुरू किया। इस तरह अखबार, रेडियो , टीवी और अब वेबमीडिया में काम करते हुए मीडिया के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई है।
Email:- cgwall36@gmail.com

BM_232x300भास्कर मिश्र
संपादक

www.cgwall.com
त्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Email:- cgwall36@gmail.com

13 thoughts on “CGWALL.COM परिवार

  1. Congratulations to Mr Rudra Alastair and Mr Bhaskar Mishra for the substantial efforts carried towards estabilising the CG WALL. COME, a genuine news Web page publishing authectic informations.
    May God bless you and your truthful efforts to enrich the quality and standards of journalism towards serving the society by enlarge being nonconformist while sharing the news.

  2. निसंदेह…cgwall36 के माध्यम से पत्रकारिता को नया माध्यम मिला है।खबरों की पहुंच 24×7 हर मोबाइल तक है।जिसका लाभ सभी को मिल रहा और खबरों का मिजाज भी बदल रहा है।…लगे रहिये इस पुनीत कार्य मे आप अपनी कलम से दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं।

    मनीष पाण्डेय
    गांधी नगर,रतनपुर
    7566410031

  3. 14-15 july को संविलियन शिविर में लगभग 96000 शिक्षाकर्मियो का संविलियन किया गया. आदेश एक लाख तीन हजार का था। जिला पंचायत की गलती से मेरे जैसे कइयों इस संविलियन में पहले चरण से वंचित हो गए। इस संविलियन ने कुछ को खुश किया तो लगभग 100000 से ज्यादा लोगो को नाखुश किया। जिनका हुवा उनमे से अधिकांश नाखुश हो गए। कुल मिलाकर शासन ने लगभग 50% को तात्कालिक संविलियन करके अब स्कूल में तीन प्रकार teacher निर्मित कर दिए। शिक्षाकर्मी, शिक्षक(LB), नियमित शिक्षक ये तीन कैटेगरी बन गया है।
    सबसे पहले बंधन होना नही चाहिए था। लेकिन जिला पंचायत की लापरवाही से जो जुलाई में जोइनिंग लेने वालों की बददुवाएं और हाय, पता नही किस किस को लगेगी। ऊपर से 8 वर्ष से कम वालो की बददुवाएं भी लगने वाली है। सरकार का पहल स्वागतयोग्य होता यदि सभी को एक साथ कर दिए होते। इससे आगे आने वाली समस्याएं खत्म हो जाती। लेकिन अब एक बड़ी समस्या आने वाली है….

  4. सर जी, नमस्कार
    मै प्राईवेट विद्यालय श्रीसाईबाबा नेशनल हा.से. स्कूल -चलगली,जिला-बलरामपुर,cg. में 2010 से नियमित हिन्दी टीचर हूं।मेरी शैक्षिक योग्यता एम.ए.हिन्दी+बी.एड+cgtet2011+14+17(2nd pepper) Dled 2year manter work qualifiedहै।बोर्ड द्वारा केंद्रीय मूल्यांकन कार्य 2018-2019 मे निष्पक्ष मूल्यांकन दायित्व निभाया हूं।प्राईवेट शिक्षकों का जीवन नहीं होता।जिनका दैनिक मजदूरी एक लेबर से भी कम होता है। मै 6000₹मासिक मजदूरी मे देश हित सोच कर बच्चों को मोटीवेट करता हूं।और रिजल्ट 100% होता है ।विद्यालय के डायरेक्टर सर ही प्राचार्य है ,।स्कूल मे 800 बच्चे पढ़ते हैं।class12th तक हिन्दी पढ़ाता हूं।
    आपसे बस यही प्रार्थना है सर ,प्राईवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी उनके मेहनत का उचित मूल्य मिले । एक कदम इस तरफ भी कलम चलाइये ,जिसमे हम जैसे सैकड़ों बेरोजगार युवा साथियों को , जो प्राईवेट स्कूलों मे पढ़ाते है ,उन्हें न्याय मिले,सम्मान मिलेऔर उचित मूल्य के साथ प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण मिले। सैलरी बैंक एकाउंट से मिले ,बीमा सुरक्षा निधि कटौती हो,पुरे साल का सैलरी मिले ।
    बस यही आपसे अपेक्षा है ।
    जयहिन्द।

  5. मैं स्थानीय समाचार आपके के पोर्टल में प्रकाशित करने भेजना चाहता हूँ मुझे क्या करना होगा मैं स्थानीय पत्र पत्रिकाओं के लिए लेखन करता हूँ

    बृजेश पाण्डेय
    घरघोड़ा
    जिला रायगढ़
    7987784503

  6. प्रदेश में संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने सोशल मीडिया को हथियार बनाने के साथ-साथ प्रदेश के विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने संविलियन के लिए निवेदन करने की रणनीति बनाई है जिसके बाद अलग-अलग जिले में प्रतिनिधिमंडल ने विधायकों को ज्ञापन सौंपने का सिलसिला शुरू कर दिया है इसी कड़ी में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक चारामा में संविलियन संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों ने भानुप्रतापपुर विधानसभा के विधायक मनोज मंडावी जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया । चर्चा में शिक्षाकर्मियों ने विधायक को बताया कि उन्हें पंचायत विभाग में रहने के कारण समय पर वेतन तक नहीं मिलता है इसके अतिरिक्त विगत 3 सालों से शिक्षाकर्मियों को महंगाई भत्ता दिया ही नहीं गया है जिसके चलते उन्हें जबर्दस्त आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है , स्थानांतरण नीति भी प्रदेश में शिक्षाकर्मियों के लिए जारी ही नहीं की गई ऐसे में इन समस्त परेशानियों का हल संविलियन ही है । शिक्षाकर्मियों ने विधायक महोदय से निवेदन किया कि अब प्रदेश में मात्र 25000 शिक्षाकर्मी संविलियन से वंचित है ऐसे में सरकार अपने जनघोषणा पत्र के वादे के मुताबिक उनका संविलियन कर देती है और उसके बाद नई भर्ती करती है तो शिक्षाकर्मियों को भी न्याय मिल जाएगा और बेरोजगार भाई बहनों को नौकरी भी और न्यायालयीन प्रक्रिया भी समाप्त हो जाएगी जो उन्हें मजबूरी में दायर करना पड़ा है।

    शिक्षाकर्मियों की बात सुनने के बाद विधायक मनोज मंडावी जी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह माननीय मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करेंगे और जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए अपनी तरफ से प्रयास करेंगे ।
    मो.अनस रज़ा 7000287283
    सर कृपया इस खबर को भी प्रसारित करे…????

  7. Aapke side me galat khabar prakasit kar ke logo ko badnam kiya jata hai
    Aisa. Karane wale Ajit yadav ha insane galat khabar prakish kar ke logo ko badnam kar RHA hai

  8. हमार छत्तीसगढ के स्थान पर हमर छत्तीसगढ लिखना चाहिये

  9. Sir mai kondagaon jila se hu mere papa shayk sikchak panchayat me the unka death 2017 me hua h or anukmpa nhi mil rha h hmlog ko abhi jo sithalikaran hua h tb bhi nhi…

Comments are closed.

close