छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल का शपथ ग्रहण 29 जुलाई को,मुख्य सचिव ने तैयारियों के लिए ली बैठक

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का शपथ ग्रहण 29 जुलाई को शाम करीब 4 बजे को होगा। मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने  विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में शपथ ग्रहण की तैयारी के परिप्रेक्ष्य में बैठक ली। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हाल में आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर समस्त तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाए। श्री कुजूर ने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा और पार्किंग की तैयारी पूर्व में ही कर ली जाए। नगर निगम साफ-सफाई की व्यवस्था करे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही समस्त अतिथियों के रूकने के लिए जिला प्रशासन उचित इंतजाम करे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वय सी.के. खेतान, अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक संजय पिल्ले, विधि विभाग के प्रमुख सचिव रविशंकर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव  निहारिका बारिक, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य, राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र जायसवाल, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, कलेक्टर एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close