नारायपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक,क्वारंटीन सेंटरों को नियमित तौर पर किया जाये सेनीटराईज

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर।जिले में स्थापित सभी क्वारंटाइन सेंटरों में रूके प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की बेहतर सुविधा के लिए अधिकारी लगातार निरीक्षण करें। खाने-पीने के साथ साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित हो, यह भी देखें। नगर पालिका द्वारा सभी सेंटरों को सेनीटराईज कराना सुनिश्चित करें। उक्त बातें कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में कही। उन्होंने बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाये। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि कन्टेंटमेंट जोन में पूरे सुरक्षा के इंतजाम किये जाये। कलेक्टर ने कोरोना वायरस से नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल 24 घंटे काम करे और कंट्रोल रूम में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वे उपस्थित रहें। इस बात का भी ध्यान रखा जाये।CGWALL WHATSAPP NEWS GROUP से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को क्वारंटीन व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण नियमित तौर पर पूरी सावधानी, सतर्कता के साथ किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने और स्वास्थ्य अमले के पास जरूरी दवाईयों की मात्रा की भी पर्याप्त हो, यह सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, एसडीमए दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, धनराज मरकाम, वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, जिला शिक्षा अधिकारी गिरधर मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.के सूर्यवंशी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close