वाजपेयी के पहले मासिक पुण्य तिथि पर काव्यांजलि का आयोजन करेगी बीजेपी

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली-बीजेपी अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्य तिथि मनाएगी। पुण्य तिथि के मौके पर काव्यांजलि के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। काव्यांजलि का आयोजन करीब देश भर में 4000 जगहों पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आोयजन उनके निधन के दिन यानि की 16 सितंबर को किया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस कार्यक्रम को लेकर बताया, ’17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाते हैं। इस बार 17 से 25 सिंतबर दीन दयाल उपाध्याय के जयंति तक अटल सप्ताह पर वाजपेयी को काव्यांजलि के बाद कार्यांजलि देने की योजना है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस सेवा सप्ताह में देश भर की सभी झुग्गियों-झोपड़ियों में बीजेपी और सरकार की तरफ से मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे जिसमें चेकअप, टीकाकरण, महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच और बच्चों की सेहत की जांच की जाएगी। इसके बाद ऐसे इलाकों में सफाई का कार्य किया जाएगा।’

सेवा सप्ताह के माध्यम से पूरे देश में करीब 20 हजार जगहों में सफाई, मेडिकल चेकअप और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के लिए जागरुकता फैलाई जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close