CG Contract Workers-नियमितीकरण के लिए प्रदेश के 45 हजार संविदाकर्मी करेंगे प्रदर्शन

Shri Mi
2 Min Read

CG Contract Workers:छत्तीसगढ़ के 45 हजार संविदाकर्मी नियमितिकरण को लेकर प्रदर्शन करेंगे। नियमितिकरण के प्रदर्शन में रथ यात्रा निकालकर विरोध जताएंगे। यह रथ यात्रा बलौदा बाजार से शुरू होगी।प्रमोशन/सरकारी भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रुप से जुड़े,क्लिक करे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संविदकर्मी लगभग 3 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे। 15 मई से यह प्रदर्शन शुरू होगा, इस यात्रा का अंतिम जिला रायपुर होगा जहां संविदकर्मी एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे।जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी विभाग के संविदाकर्मी पहले जिला स्तर में कलेक्टर और स्थानीय विधायक तक अपनी बात रखेंगे।CG Contract Workers

सरकार के द्वारा किए गए वादों को उन्हें याद दिलाएंगे। संविदाकर्मी यह रथ यात्रा अब नहीं तो कब की थीम पर निकालेंगे। सभी जिलों के संविदकर्मी  छुट्टी लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे।

छत्तीसगढ़ सर्वविभागीय संविदाकर्मी महासंघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने बताया कि कांग्रेस की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नियमितीकरण का वादा किया था। लेकिन सरकार आने के बाद साढ़े 4 साल बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है।CG Contract Workers

सरकार की इस वादा खिलाफी के विरोध में सभी विभाग के संविदाकर्मी 33 जिलों में जाकर प्रदर्शन करेंगे। रथ यात्रा की शुरुआत 15 मई को बलौद बाजार से की जाएगी और यह यात्रा हर दिन नए जिले में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेगी। यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा, सरकार को इस मानसून सत्र में अपना वादा निभाना पड़ेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close