704 मरीज:छत्तीसगढ़ मे कोरोना का आंकड़ा 20 हज़ार के पार,देखे जिलेवार आंकड़े

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत की संख्या 190 हो गयी है। वहीं मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार जाते हुए 20214 पहुंच गया है। प्रदेश में आज रात 9 बजे तक 704 नये मरीज मिले हैं। हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में ये आंकड़े अभी कम है, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़े हुए हैं। प्रदेश में अब कुल 7630 एक्टिव केस हो गये हैं। वहीं 372 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। छग हैल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी अनुसार रायपुर में आज 235 नये केस सामने आये हैं, वहीं दुर्ग से 64, रायगढ़ में 55, बिलासपुर में 39, बीजापुर में 34, राजनांदगांव में 31, सरगुजा में 31, गरियाबंद में 30, कोरिया में 22, जांजगीर चांपा में 32, नारायणपुर में 13, सुकमा में 11, सूरजपुर में 9, बालोद में 8, कोरबा में 23, कांकेर में 12 , जशपुर में 7, दंतेवाड़ा से 7, धमतरी से 6, मुंगेली में 5, कवर्धा, रायगढ़ में 4, बलौदाबाजार में 10 महासमुंद में 3, बेमेतरा में 2 मौत हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश में आज हुई 9 मौत की बात करें तो बेमेतरा के नावागढ़ में 27 वर्षीय गर्भवती की मौत हुई है, वहीं रायपुर के चंगोराभाठा में 24 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उसी तरह रायपुर के तेलीबांधा में 40 वर्षीय व्यक्ति, शंकर नगर रायपुर में 54 वर्षीय महिला, रायपुर के लोधीपारा में 43 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। वहीं भिलाई के कैंप-2 में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि दुर्ग के कुंदरापारा में 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। उसी तरह अंबिकापुर के दर्रीपारा में भी एक मौत हुई है।

close