शिक्षक भर्ती को लेकर निर्देश,निर्माण कार्य में लेट-लतिफ पर कलेक्टर ने आरईएस के उपअभियंता को थमाया नोटिस

Chief Editor
1 Min Read

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने आज अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तैयारी के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने स्कूल के निर्माण कार्य और शिक्षकों के भर्ती के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर एवं प्राचार्य विनोद गुप्ता उपस्थित थे।कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान अंग्रेजी माध्यम स्कूल के धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरईएस निर्माण एजेंसी के उपअभियंता श्री राजेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए है। CGWALL के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि आरईएस विभाग द्वारा अनावश्यक रूप से अंग्रेजी माध्यम स्कूल के कार्य को लेट-लतिफ किया जा रहा है। यह ठीक बात नहीं है उन्होंने निर्माण कार्य को 30 नवम्बर तक गंभीरता से लेते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। साथ ही शिक्षकों की भर्ती में दावा आपत्ति का निराकरण करके भर्ती करने के लिए कहा गया है।

close