30 जून को पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलेगा देश व्यापी Twitter अभियान

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिकों की मांग पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को देश व्यापी ट्विटर अभियान से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तक पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को उठाएंगे, जिससे केंद्र व राज्य सरकार को गम्भीरता से विचार करना चाहिए। ट्वीट पर देश के साठ लाख एनपीएस कार्मिक माननीय प्रधानमंत्री जी को एवं छत्तीसगढ़ के 2.80 लाख कर्मचारी मुख्यमंत्री जी को हेज टैग करके #restoreoldpension पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद करेगे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, बीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा, प्रदेश सह संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, मनोज सनाढय, शैलेन्द्र पारीक ने प्रदेश के 2 लाख 80 हजार एनपीएस कार्मिकों से अपील की है कि ट्विटर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें साथ ही प्रदेश के सभी कार्मिक संगठनों व समस्त विभाग के कर्मचारी, शिक्षक, लिपिक, स्वास्थ्य कर्मचारी, अधिकारी, रेलवे कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवानों से महत्वपूर्ण भागीदारी करने हेतु अपील की है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close