मौसम का मिजाज बदला, बारिश के भी आसार

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-देश के ज्यादातर राज्यों में सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. पिछले कई दिनों से लोग लू के गर्म थपेड़ों से परेशान हैं. इस बीच देश के कई हिस्सों में मौसम बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिमी इलाकों में कुछ दिनों तक हीटवेव (Heat Wave Alert) की चेतावनी नहीं है. ऐसे में उन राज्यों के लोगों के लिए सुकून की खबर है जो भयंकर गर्मी से जूझ रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के विदर्भ को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से में आगामी पांच दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. सोमवार को विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है.

आज 3 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, दिल्ली में आज हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है तो वहीं, अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहने की संभावना है.  चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़ में आज गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. बिहार और झारखंड में बारिश के आसार दिख रहे हैं. जम्मू कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई भागों में तीन से पांच मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश अथवा बर्फबारी का अनुमान जताया है. श्रीनगर, देहारादून, चंडीगढ़, जयपुर, शिमला और जम्मू में भी हल्की बारिश की भी संभावना है. मुंबई में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close