CM भूपेश की दो टूक,स्कूलो मे लापरवाही बरतने वाले शिक्षको पर कार्यवाई,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को मिली शिक्षकों की शिकायत

Shri Mi
1 Min Read

बिहारपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के विधानसभाओं के दौरे पर निकले हैं। दौरे में उन्होंने अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी है। भेंट मुलाकात प्रोग्राम के दौरान श्री बघेल ने कहा कि स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन करें।बता दे कि युवक नरेंद्र साहू ने बिहारपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने शासकीय शिक्षकों द्वारा लापरवाही की बात उठाई थी।जिस पर श्री बघेल ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा मुद्दा उठाने पर की युवा नरेंद्र की सराहना भी की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं की मांग पर CM ने लटोरी में कन्या छात्रावास खोलने की घोषणा की। भेंट मुलाकात में बालिकाओं ने बताया कि उन्हें 15-20 किलोमीटर दूर से स्कूल आना पड़ता है। घर वापस पहुंचने तक रात हो जाती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close