मुंबई में बारिश का कहर,पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड ,कई ट्रेनें-फ्लाइट रद्द,स्कूल, दफ्तर बंद, हाई टाइड की चेतावनी जारी

Shri Mi
3 Min Read

Heavy Rain, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala, South Interior Karnataka, Lakshwadeep, Andaman Nicobar Islands,मुंबई. महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश हो रही है लेकिन मुंबई में बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. भारी बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रनवे बंद कर दिया गया है. कई उड़ानों का रूट बदला गया है. वहीं मुंबई में अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत भी हो गई है. मुंबई में आज सभी स्कूल कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज दिन में12 बजे मुंबई में हाई टाइड आ सकता है. इसे लेकर तटवर्ती इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुंबई में लगातार पांचवे दिन भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार थाम दी है. कल्याण, मलाड और पुणे में दीवार गिरने से कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है. आज महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. कुर्ला के क्रांति नगर से 1000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. यह इलाका जलभराव की समस्या से जूझ रहा था. जल्द ही लोगों को वहां से नहीं हटाया जाता तो उनके बाढ़ जैसे हालात में फंसने की आशंका थी.


मुंबई में भारी बारिश से BMC पानी-पानी
मुंबई में भारी बारिश की वजह से हर साल कमोबेस यहीं स्थिति बनती है. भारत की सबसे अमीर नगरपालिका की तैयारियों की पोल इस बार भी खुल गई है. मुंंबई की बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश की वजह से कमजोर दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें मुंबई की जानलेवा बारिश के लेटेस्ट अपडेट्स-

इंडियन नेवी के जवानों की कई टीम मुंबई की बारिश में फंसे मुंबईकरों की मदद के लिए तैनात है. नेवी की टीम ने एनडीआरफ, फायर ब्रिगेड की टीमों के साथ मिलकर अब तक लगभग हजार लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया है.

मुंबई में 52 उड़ानें रद्द, 54 उड़ानों का रूट बदला गया

भारी बारिश के कारण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 54 फ्लाइट्स का रूट चेंज किया गया है वहीं 52 फ्लाइट्स आज के लिए रद्द कर दी गई हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close