गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Shri Mi
3 Min Read

कोरबा-हरदीबाजार पुलिस की अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, लंबित प्रकरणों के फरार आरोपियों तथा स्थाई वारंटियों/गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।18 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम भिलाईबाजार रोड किनारे एकत्रित कर रहें है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर भिलाईबाजार जाकर घेराबंदी कर 03 व्यक्तियों क्रमशः 01. ओंकार बिझवार पिता श्याम लाल बिंझवार उम्र 22 वर्ष, 02. दिलीप यादव पिता बंषी लाल यादव उम्र 22 वर्ष, 03. सोहन लाल यादव पिता तीज राम यादव उम्र 28 वर्ष सभी साकिन केसला चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर गया था जबकि शेष 04 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे,दिनांक 18/07/22 को गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में भरा हुआ कुल 245 लीटर डीजल भरा हुआ कीमती लगभग 23275 रूपये को बरामद किया गया था।

आरोपी गणों के खिलाफ धारा सदर 41(1-4), 379 भादवि. कायक कर गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर फरार 04 अन्य आरोपियों की पता तलाश के दौरान आज दिनांक 27.07.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपीगण ग्राम केसला में उपस्थित है सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम केसला रवाना होकर दबिश देकर फरार आरोपी गण क्रमषः 01. प्रहलाद बिंझवार उर्फ सोनू बिंझावार, 02. दिल दास, 03. कृष्णा लाल यादव, 04. भुनेष्वर दास महंत को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्हे 27 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. 215 ओमप्रकाष डिक्सेना, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close