CBI ने रिश्वत मामले में एक शख्स को किया गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

CBI ने शनिवार को कहा कि उसने एक निजी सलाहकार को कथित तौर पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, ताकि उसकी फर्म पर लगाए गए झूठे ईपीएफओ बकाए को निपटाने में मदद की जा सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक शिकायत के आधार पर निजी सलाहकार सचिन जशानी और राजकोट के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता की फर्म पर लगाए गए ईपीएफओ बकाया के झूठे निपटान के लिए जशानी ने सिंह की ओर से रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और जशानी को रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

सीबीआई ने कहा कि आरोपी के राजकोट स्थित परिसरों पर तलाशी ली गई।एक अधिकारी ने कहा, गिरफ्तार आरोपी को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया गया और सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close