Civil Judge Recruitment- सिविल जज पदों पर भर्तियां ,जाने आवेदन की अंतिम तिथि

Shri Mi
3 Min Read

Civil Judge Recruitment/एलएलबी पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत की अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) परीक्षा-2022 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से चल रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 18 दिसंबर है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Civil Judge Recruitment/आवेदकों को 22 दिसंबर और 24 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने का भी मौका दिया जाएगा. कुल 138 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी किया गया है. कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती विज्ञापन चेक कर सकते हैं.

योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. बिना एलएलबी पास कैंडिडेट्स इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

उम्र सीमा – आवेदक जमा करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स को ऊपरी उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

Civil Judge Recruitment/आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 977.02 रुपए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 577.02 रुपए निर्धारित की गई है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए Recruitment / Result टैब पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

MPHC Recruitment 2023 Notification

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए संपन्न होगी. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जनवरी 2024 को किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 26 फरवरी 2024 को घोषित किए जाएगा. मुख्य परीक्षा की परीक्षा तिथियां 30 और 31 मार्च, 2024 निर्धारित की गई हैं. मुख्य परीक्षा का परिणाम होगा 10 मई को घोषणा की गई.Civil Judge Recruitment

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close