Gupt Navratri 2023 : जानें कब से शुरू हो रहा है गुप्त नवरात्रि, यहां है पूरी जानकारी

Shri Mi
2 Min Read

Gupt Navratri 2023/सनातन धर्म में गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व है. वहीं एक साल में चार नवरात्र का पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. वहीं इस साल आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि की शुरूआत दिनांक 19 जून से हो रही है और इसका समापन दिनांक 28 जून को होगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. वहीं तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि बेहद ही खास होता है. इतना ही नहीं, गुप्त नवरात्रि में मां जगदंबे के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिससे व्यक्ति की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है. Gupt Navratri 2023

गुप्त नवरात्र का शुभ मुहूर्त क्या है
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत दिनांक 18 जून को सुबह 10 बजकर 06 मिनट से लेकर अगले दिन दिनांक 19 मई को सुबह 11 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.

जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से गुप्त नवरात्र के दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 19 जून को प्रातःकाल 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 7 बजकर 27 बजे तक रहेगा. इसके अलावा, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में भी आप कलश स्थापना कर सकते हैं. Gupt Navratri 2023

जानें गुप्त नवरात्र की पूजा विधि/Gupt Navratri 2023
आषाढ़ माह में पड़ने वाले गुप्त नवरात्र के दिन नौ देवियों की पूजा-आराधना खासकर की जाती है. इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर शुभ मुहूर्त में पवित्र स्थान पर देवी की मूर्ति स्थापित करें.

उसके बाद, गंगाजल से उस स्थान को पवित्र करें. अखंड ज्योति जला कर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और उनके मंत्रों का जप करें. इससे जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close