Horoscope Today: मिथुन, कर्क, तुला, मीन राशि वालों की चमकेगी किस्मत,जानें सभी राशियों का आज का राशिफल

Shri Mi
13 Min Read

Horoscope Today, 06 July 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 06 जुलाई 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज सुबह 06:30 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज पुरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, प्रीति योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. वहीं दोपहर 01:59 के बाद चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. चन्द्रमा दोपहर 01:59 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. प्रीति योग के बनने से बिज़नेस में नए बिजनेसमैन से कांटेक्ट बनेंगे जिसके चलते बिजनस में नई डील  आपके हाथ लगेगी. जॉब में प्रमोशन व मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है. सरकारी कर्मचारी इंटरेस्टेड होकर कार्यों को करेंगे, लेकिन कुछ बाधाएं भी आएगी. कुछ में सफलता भी मिलेगी. बात करें फैमिली लाइफ की तो कुछ ऐसी परिस्थितियां बन सकती है जब आपको अपने परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. दूसरे प्रेम-प्रस्ताव के चक्कर में न पडे़. कॉमर्स और मेनेजमैंट स्टूडेंट्स के आत्म-विश्वास में कमी झलकेगी स्टूडेंट्स के अध्ययन में. नाक, कान, गले की तकलीफों से रूबरू करवा सकते है.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनितिक उन्नति. इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेस में आपके हाथ विदेशों से नए कान्ट्रेक्ट बनेंगे, जिससे बिजनस को नई पहचान मिलेगी. व्यापार में नये आयाम, नए विचार, नए सम्पर्क अवश्य बन सकते है, पर मंजिल तक पहुँचना तय नहीं, कारण आपका कन्फ्यूजन. वर्कस्पेस पर यात्राएं कठिन रहेगी लेकिन इस यात्रा से आपको अच्छे फायदे भी होंगे. सरकारी कर्मचारियों को उच्च अधिकारियों के अंदर आए हुए परिवर्तनों को देखकर आश्चर्य होगा. धार्मिक और आध्यात्मिक चिंतन की ओर झुकाव बढ़ेगा. आपकी रोमांटिक लाइफ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. स्टूडेंट्स का स्टडी में मन लगा रहेगा एवं वे जमकर मेहनत करेंगे जिसका फल आगे जाकर प्राप्त होगा. “बहुत बड़े बदलाव के लिए बहुत हार्ड वर्क करनी पड़ती है.” अच्छे स्वस्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास व प्राणायाम करें.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लेवर पर पहचान बढेगी. प्रीति योग के बनने से पार्टनरशिप बिज़नेस में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा. बिजनस में आपको भविष्य की जरूरतों को पूर्ण करने के लिए धन संचय प्रारंभ कर देना चाहिए. वर्कप्लेस पर आप मार्ग में आने वाली कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. सरकारी कर्मचारियों को कार्यों के परिणामस्वरूप प्रभावी फैसले लेने में दिक्कत आएगी. आपको अपनी जीवनशैली में कुछ परिवर्तन का अनुभव हो सकता है. लव लाइफ में गलतफहमी की वजह से आपका रिश्ता टूट सकता है. अध्ययनरत छात्र चुनौतियों से निबटने के लिए खुद को तैयार रखें. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहे. आई चैक-अप अवश्य करवाएं.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है. बिजनस में सफलता दर्शा रही है, पर आप संतुष्ट नहीं रह पाएंगे. आलस्य और बिना सोच-विचाकर कर किए गए कार्य से बिज़नेस  में दिन आपके लिए हितकर नहीं रहेगा. विषदोष के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का कोई कार्य आपकी उलझने बढ़ा सकता है. दोस्तों व परिवारजनों में दबदबा बढ़ेगा. लव लाइफ में कोई नया प्रेम संबंध शुरू हो सकता है. स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत के साथ पढ़ने की जरूरत है. लव एंड लाइफ पार्टनर से वाक-युद्ध हो सकता है. “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है.”आंतो की तकलीफ रह सकती है.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बधों में आऐगी मधुरता. बिजनस में आपको अधिक से अधिक लाभ होगा.  कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से बिज़नेस में प्रॉफिट आपके हाथ लगेगा. जॉब में प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है. सरकारी कर्मचारी नए दिन की शुरूआत मजबूत इच्छाशक्ति के साथ करेंगे. आप आध्यात्मिक विचारधाराओं और दार्शनिक विचारों में रूचि ले सकते हैं. लव लाइफ  आनन्दपूर्वक गुजरेंगी. स्टूडेंट्स किसी सेमिनार को लेकर विदेश यात्रा कर सकते है. मस्कुलर पैन से आप तनाव में रहेंगे. “उन बातों की चिंता न करें जिन पर आपका वश नही है.”

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. प्रीति योग के बनने से बिजनस से रिलेटेड कानुनी मामले आपके पक्ष में आ सकते है. बिजनस में आपकी मात चाहने वाले खुद मात खाते नजर आएंगे. वर्कप्लेस पर पुराने रूके हुए कामों के अचानक से तेजी आएगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन कुछ खास रहेगा. जीवनसाथी एक-दूसरे के प्रति आपसी विश्वास होने से आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. लव लाइफ में लव पार्टनर के साथ नाइट पार्टी या क्लब में जाने के अवसर प्राप्त हो सकते है. पॉलिटिशियन  के कार्यों में कुछ रूकावटें आएगी लेकिन आपके अथक प्रयासों से धीरे-धीरे दूर हो जाएगी. “कामयाबी कोशिश करने से हासिल होती है, इंतजार करने से नहीं.”स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ेगा. नए कोर्स करने से नई मंजिल की प्राप्ति होगी. सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे संतान को माता-पिता से सुख मिलेगा. बिजनस में सक्सेस पाने के लिए आपको कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है. “मुश्किलों से निपटना है, तो हल ढुंढों बहाना नहीं.”बिजनस में आप बिना सोचे-समझे किसी पर विश्वास न करें. वर्कप्लेस पर आप कार्यालय में दूसरों के साथ बातचीत करने में कम रुचि लेंगे. सरकारी कर्मचारियों को कार्य को लेकर एक जिम्मेदार गर्वमेंट कर्मचारी बनके दिखाना होगा. फैमिली के साथ किसी भी विवादास्पद बहस में पड़ने से बचें. लव लाइफ में कुछ गलत बातों से मन में घृणा हो सकती है. स्टूडेंट्स की इच्छाशक्ति में कमी आ सकती है. युरिन,किड़नी में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. विषदोष के बनने से बिज़नेस में आपको लोस्स होगा जो आपकी प्रॉब्लम इनक्रीस  करेगा. बिजनस में  बेवजह के कार्यों से आप परेशान होंगे. वर्कप्लेस पर वाणी में कड़वाहट व दूसरे के प्रति नजरिये में परिवर्तन से बहुत सारी समस्याएँ खड़ी हो सकती है. सरकारी कर्मचारी सीनियर्स से बिना सलाह लिए किसी कार्य में कोई निर्णय न लें. जीवनसाथी की किसी बात से आप हताश और निराश हाथ लग सकती है. लव लाइफ में  आपको वाणी पर संयम रखना होगा. स्टूडेंट्स समय रहते अर्लट हो जाएं तो उनके लिए बेहतर रहेगा. “वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा देता है.”आपकी सेहत का गिरता ग्राफ आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे साहस व करेज में वृद्धि होगी. बिजनस में आपके आत्मविश्वास उच्च होने से, नई संभावनाएँ व नई मंजिल का रास्ता दिखाएगा. आपकी आधिकारिक कारणों से विदेशी लोगों के साथ मुलाकात या बातचीत हो सकती है. सरकारी कर्मचारी अधिक ऊर्जावान रहेंगे और डटकर चुनौतियों का सामना करेंगे. दोपहर बाद कार्यस्थल पर आगे बढ़ेंने के कई अवसर आपके हाथ लगेंगे. “अवसर सूर्यादय की तरह होते है, आप ज्यादा देर करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे.”इस दौरान आपकी मित्र मंडली में इजाफा होगा. लव लाइफ में लव पार्टनर के साथ समय बहुत बढिया रहने वाला है. स्टूडेंट्स अपने अध्ययन में आने वाली किसी भी कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना करने के लिए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. काफी थका हुआ और कमजोर महसूस करेंगे.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को पुरा करें. प्रीति योग के बनने से बिजनस के मार्केट में अटके हुए मामले सुलझेंगे साथ ही अटके हुए धन का आगमन भी हो सकता है. कॉर्पोरेट वल्ड की किसी मेग्जीन में आपका व आपकी कम्पनी का नाम आने से दिन आपके लिए कुछ खास रहेगा. वर्कप्लेस पर दिन आपके लिए यादगार रहेगा. सरकारी कर्मचारियों पर कोई झुठा आरोप लगाने वाले स्वयं फंस जाएंगे. जीवनसाथी के साथ मधुर समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा. लव लाइफ में आपके नए मित्र बन सकते हैं. मित्रों से अध्ययन में शुभ समाचार मिलेगे. अपनों का विरोध और सेहत की नरमी आपको व्यथित रखेंगे. खाने को लेकर बनाये गए डाइट चार्ट का असर आपकी हेल्थ पर देखने को मिलेगा.

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. बिजनस विस्तार की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करें. बिजनस में आपको धन लाभ होने की भी प्रबल संभावना है. कार्यस्थल पर अपनी रणनीति, आत्मविश्वास व मेहनत से आप अपने करियर को एक नया मुकाम दे पाएंगे. सरकारी कर्मचारियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आप पर्याप्त आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का बेहतर सामना करने में सक्षम होंगे. लव लाइफ में  आपका समय थोड़ा मुश्किलों भरा रहेगा. मेहनत अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता संभव. शिक्षा में रूकावट, विषय परिवर्तन व तकनीकी विषयों की तरफ रूझान बढ़ सकता है. गर्भवती महिलाएं विशेष ध्यान रखें, हेल्थ को लेकर अर्लट हो जाएं. “अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है.”

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे. विषदोष के बनने से बिजनस में किए गए इन्वेस्टमेंट से आपके हाथ लोस्स लगेगा. कॉर्पोरेट वर्ल्ड में आपकी वाणी में कोठरता के चलते व दूसरों के प्रति गलत नजरिये से आपके सामने बहुत सारी समस्याएँ खड़ी हो सकती है. कार्यस्थल पर आपको अनावश्यक चर्चाओं या दूसरों की अनुपस्थिति में उनके बारे में कुछ कहने से बचें. सरकारी कर्मचारी कोशिश करें कि गुस्से पर नियंत्रण रखें और ठंडे दिमाग से कार्य करें. पारिवारिक जीवन में परेशानी आ सकती है. लव लाइफ में लव पार्टनर का मूड ठीक नहीं है, छोटी-सी बात का भी बखेड़ा बन सकता है. स्टूडेंट्स को अध्ययन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. “मुश्किलों से पीछा छुड़ाने का बस एक ही रास्ता है उसका सामना करना.”सेहत का विशेष ध्यान रखें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close