Weather Forecast: दो दिन बाद फिर आंधी और बिजली के साथ बारिश

Shri Mi

Weather Forecast।प्रदेश में सक्रिय सिस्टम कमजोर पड़ गया है। इसके असर से पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो जिलों में ही बारिश (imd alert) हुई। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। हालांकि बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं होने से तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर (Chhattisgarh Weather) में भी तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Weather Forecast।अगले दो दिन प्रदेश के एक-दो स्थानों पर ही बारिश के आसार हैं। दो दिन बाद गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ के साथ 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन से कई स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही है।

मंगलवार को दोपहर बाद से मौसम में बदलाव होने के साथ ही सिस्टम कमजोर पड़ा है। हालांकि कवर्धा में बुधवार को देर शाम अच्छी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान कुछ जिलों में कहीं बौछारें तो कहीं हल्की बारिश होगी। दो दिन बाद फिर आंधी और बिजली के साथ बारिश होगी। प्रदेश में अभी भी नमी युक्त हवा आ रही है। इसी के असर से बारिश के आसार हैं।

इस बीच प्रदेशभर मौसम शुष्क होने से बुधवार को दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी रायपुर सहित ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम है।

पिछले 24 घंटों के दौरान गरियाबंद में सबसे ज्यादा 9.3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। राजनांदगांव में 5.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बाकी स्थानों पर बादल छाए रहे लेकिन हल्की बौछारें पड़ीं। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 39.1 डिग्री डोंगरगढ़ में और रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम 18.6 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया है।

इधर Rajasthan से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं. केंद्र का मानना है कि 14 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम परिवर्तित होगा. 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे मौसम में एक बड़ा बदलाव साफ तौर पर देखने को मिलेगा.

इस दौरान तेज झोकेंदार हवा, अधिक बरसात, ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ राजधानी जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा, आज आसमान में छितराए बादल छाए रहे. इसी बीच तेज झोकेंदार हवा चलने लगी और आसमान में धूल का गुबार छाने लगा.

धौलपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, अलवर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में मेघगर्जन, मध्यम से अधिक बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई. इसी बीच सीकर, जयपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. इन सभी जिलों में तेज हवा, मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close