रेत घाट का नजारा देख..कलेक्टर सौरभ ने लगाया फोन..माइनिंग टीम की कार्रवाई..पोकलेन समेत, दर्जनों गाड़ियां जब्त..माफिया ने भी दिखाया रसूख

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर— माइनिंग टीम ने कलेक्टर आदेश पर घुटकू घाट से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफिया के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर के आदेश पर माइनिंग टीम ने दोपहर करीब तीन बजे कार्रवाई करते हुए…एक पोकलेन समेत 12 ट्रैक्टर बरामद किया है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया को बचाने कांग्रेस का एक बड़ा नेता मैदान में कूद गया है। बहरहाल कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेश पर ऋषभ मित्रा के खिलाफ माइनिंग टीम ने बिना किसी मुरव्वत के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
            कहने को जिला में सभी रेत घाट से शासन के आदेश पर माइनिंग टीम ने रेत उत्खनन बन्द कर दिया है। बावजूद इसके घुटकू लमेर सिन्दरी,लछच्छनपुर समेत कई जगह अरपा नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में आज माइनिंग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सनसनी मचा दिया है। 
            बताया जा रहा है कि कलेक्टर सौरभ कुमार कार्यालय से दोपहर लंच के लिए निकले। और भ्रमण करने घुटकू की तरफ गए। इसी दौरान उन्होने देखा कि घुटकू और लमेर स्थित अरपा नदी की गोद से व्यापक स्तर पर  रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर सौरभ कुमार ने तत्काल माइनिंग अधिकारी  डी.के मिश्रा को कार्रवाई का आदेश दिया।
                        आदेश मिलते ही राहुूल गुलाटी की अगुवाई में माइनिंग की टीम घुटकू रेत घाट पहुंची। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक पोकलेन समेत करीब दर्जन से अधिक ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ी को बरामद किया। माइनिंग टीम को देखते ही सभी ड्रायवर और मजदूर गाड़ी और पोकलेन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
                      पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि रेत का अवैध उत्खनन रेत माफिया ऋषभ मित्रा के इशारे पर किया जा रहा है। माइनिंग की टीम ने सभी गाड़ियों को जब्त कर रेत माफिया के खिलाफ आरोप दर्ज किया है।
                        सूत्रों की माने तो माइनिंग और कलेक्टर कार्रवाई से बचने रेत माफिया ने कांग्रेस के एक बड़े नेता को फोन लगाया। खबर मिलते ही कांग्रेस नेता ने विभाग पर कार्रवाई नहीं करने का  दबाव बनाया। लेकिन मौके पर मौजूद माइनिंग अधिकारी ने मानने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने इंस्पेक्टर पर जमकर दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन माइनिंग कर्मचारी ने कलेक्टर का हवाला देकर किसी भी प्रकार का सहयोग दिए जाने से इंकार कर दिया है।
  बरसात में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध
                   बताते चलें कि बरसात से ठीक एक महीने पहले से शासन के आदेश पर हर साल रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। रेत घाट की अनुमति को भी निरस्त कर दिया जाता है। बावजूद इसके घुटकू रेत घाट से लगातार रेत उत्खनन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर आदेश पर माइनिंग टीम ने घुटकू  रेत घाट से अवैध उत्खनन करने के आरोप में ऋषभ मित्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
  कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई
            माइनिंग अधिकारी डॉ.डी.के मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है। बरसात में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध है। सभी रेत घाट को निरस्त कर दिया गया है। दोपहर को कलेक्टर ने फोन कर कार्रवाई का आदेश दिया। टीम ने कार्रवाई कर मौके से रेत उत्खनन करते पोकलेन समेत ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
close