तीन नये जिलों की घोषणा ,CM बोले – और ज़िले बनेंगे

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आचार संहिता लगने से पहले बड़ा दांव चलते हुए नए जिलों की घोषणा की है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन अब नए जिले होंगे. इसी के साथ राजस्थान में कुल जिलों कि संख्या 53 हो गई है. मुख्यमंत्री गहलोत ने तीन नए जिलों की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में और भी नए जिले बनेंगे. साधु-संतों के बीच मुख्यमंत्री ने घोषणा की है. बता दें आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुई इस घोषणा को चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया है. डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आते थे. वहीं कुछ ही महीनों पहले डीडवाना-कुचामन को अलग जिला बनाया गया था.

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा की, ‘हम रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी हम परीक्षण करवाएंगे. कुचामन-औरनावां क्षेत्र के लोग अलग जिले बनाने की मांग कर रहे थे. सुजानगढ़ के विधायक और स्थानीय लोग भी लंबे समय से मांग कर रहे थे, इसके लिए धरने दिए प्रदर्शन किए.

वहीं सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे ऊर्जा मंत्री रहे डॉ. चंद्रभान मालपुरा को जिला बनाने की मांग कर रहे थे, इसीलिए तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव रामुलुभाया कमेटी को आज ही भेज रहे हैं. इनके सीमांकन का काम रामलुभाया कमेटी और राजस्व विभाग मिलकर करेंगे. बाकी जगह भी लोग धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, वे रामलुभाया कमेटी के सामने अपनी मांगें रखें.

गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने X पर जानकारी दी कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए जाएंगे- मालपुरा, सुजानगढ़, कुचामन सिटी, अब 53 जिलों का होगा राजस्थान. वहीं आगे भी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close