Assembly Election 2023-इलेक्शन कमीशन ने पर्यवेक्षकों की बुलाई बैठक,इस दिन हो सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

Assembly Election 2023/दिल्ली। देश में इस साल के अंत तक पांच राज्यों में चुनाव होने है और जनता चुनाव की तारीखों का इंतज़ार कर रही है। अब जानकारी है की पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान जल्द ही हो सकता है क्योंकि चुनाव आयोग ने अक्टूबर 6 के दिन सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस बैठक में पर्यवेक्षकों को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी और प्लानिंग से अवगत करवाया जाएगा।

Assembly Election 2023/जानकारी है की चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई इस बैठक में राजस्थान से कई आईपीएस-आईएएस शामिल होंगे। राज्य से इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा IAS और 5 IPS का बैठक में शामिल होना प्रस्तावित है। वहीं, चुनाव की घोषणा की तरीकों को लेकर भी कई प्रकार की अटकलें है

लेकिन कयास लगाए जा रहे है की 9 अक्टूबर को ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चलने वाली बैठक का उद्देश्य चुनाव को लेकर रणनीति बनाना है। आयोग चुनावों को सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए ये कदम उठा रहा है।

Assembly Election 2023/बता दें कि देश में पांच राज्य जिसमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। व

हीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग इन सभी राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close