सहायक शिक्षको की हड़ताल,फेडरेशन की आपात मीटिंग में हुआ यह फैसला

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। 15 से अधिक दिनों से चली आ रही है सहायक शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। मंगलवार को शिक्षा मंत्री के साथ फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल बातचीत के बाद हड़ताल खत्म हो जाने के आसार लग रहे थे लेकिन शिक्षा मंत्री के साथ बातचीत के बाद फेडरेशन की आपात बैठक में 2 घंटे की चर्चा हुई जिस पर हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया गया। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही थी जिस पर फेडरेशन अध्यक्ष का कहना था कि फेडरेशन अपने बैठक में हड़ताल पर आखिरी फैसला लेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की सरकार से तीसरे दौर की बातचीत मंगलवार को प्रमुख स्कूल शिक्षा सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला से दिन में 12 बजे हुई उसके बाद दोपहर तीन बजे के करीब स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम के साथ मुलाकात हुई थी।जिस पर सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग
वेतन विसंगति को लेकर चर्चा हुई है। जहां बातचीत शिष्टाचार भेंट पर सिमट गई। क्योकि वेतन विसंगति दूर करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय पर टिका हुआ है।

शिक्षा मंत्री से वार्ता दल में मौजूद रहे सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि बैठक भले ही खत्म हो गई है हड़ताल खत्म नहीं हुई है। प्रांतीय कार्यकारिणी और सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक शुरू की गई है जिस पर सर्वसम्मति से कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। मनीष मिश्रा ने आज हुई बैठक के बारे में बताया कि शिक्षा मंत्री ने भी हड़ताल खत्म करने का अनुरोध किया है और यह भी कहा है कि आप की मांगों पर सरकार गंभीर है। किसी का वेतन नहीं रोका जाएगा तीन-चार दिन बाद शिक्षके के डेलिगेशन की मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close