Bank Job 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

Bank Job 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Bank of Baroda Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर 24 मार्च 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू की जा चुकी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, MSME और कॉरपोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 105 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 23 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 7 पद और अनारक्षित वर्ग के लिए 57 पद शामिल हैं।बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट डिपार्टमेंट में मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 24 साल और अधिकतम आयु 34 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार Bank of Baroda SO Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर 24 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close