इंडिया में Facebook-Instagram पर बेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू, इन यूजर्स को देंने हों

Shri Mi
3 Min Read

अगर आप Facebook या Instagram यूज करते है तो ये खबर आपके काम की है। फेसबुक या इंस्टाग्राम यूजर्स यदि अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं तो उसके लिए उनको पैसे चुकाने होंगे। मेटा ने हाल ही में बड़ा अनाउंसमेंट किया है। भारत में मेटा ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू कर दी है। अब भारतीय यूजर्स को पैसे देकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिल सकेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेटा ने भारत के लिए भी वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च कर दी है। इससे पहले मेटा का ब्लू सब्सक्रिप्शन कनाडा जैसे देशों में लॉन्च हुआ था। मेटा वेरिफिकेशन के तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को भी पैसे देकर वेरिफाई कराया जा सकेगा। बेड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का प्रोसेस शुरू हो गया है। ट्वीटर की तरह कंपनी सब्सक्रिप्शन पैक में ब्लू टिक बैज के अलावा अन्य फीचर्स भी देगी। इसके साथ ही सरकारी आईडी के साथ ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। भारत में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज यानी कि ब्लू टिक के लिए 699 रुपए प्रति महीने के हिसाब से कीमत चुकानी पड़ेगी।

जानें कितनी है कीमत
हालांकि आने वाले कुछ महीनों में 599 रुपए प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की प्लेनिंग की जा रही है। लेकिन वेरिफाइड अकाउंट की सर्विस लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) अकाउंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से वेरिफाई कराना होगा। मेटा वेरिफाइड सर्विस भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है। लोग iOS और एंड्रॉयड पर 699 रुपए प्रति महीने की दर से इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं। कुछ महीनों में इसमें 599 रुपए प्रति महीने की दर से वेब वर्जन का ऑप्शन मिलेगा।

वहीं जिन लोगों के फेसबुक और इंस्टाग्राम पहले से वेरिफाई हैं, उन्हें अब नई परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे लोगों को अपने वेरिफिकेशन को साबित करने के लिए फिर से प्रूफ देना होगा और प्रूफ के तौर पर मेटा को कौन सी जानकारी चाहिए, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close