Twitter में बड़ा बदलाव, ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन के लिए देना होगा यूजर्स को पैसा! इतना लेगा चार्ज, जानें यहाँ

Shri Mi
2 Min Read

दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म में एक Twitter में आजकल ढेरों बदलाव हुए। टेस्ला के सीईओ और स्पेस एक्स के फाउन्डर Elon Musk ने अब ट्विटर की कमान संभाल ली है। रिपोर्ट की माने तो ट्विटर ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन के लिए भुगतान करना पड़ सकता है, इसकी योजना बना रहा है। बता दें की मौजूदा स्थिति में वेरफाइड यूजर्स को किसी प्रकार के चार्ज का भुगतान नहीं करना पड़ता है, लेकिन जल्द ट्विटर में बड़ा बदलाव हो सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रविवार को एलॉन मस्क ने ट्विटर वेरीफिकेशन प्रोसेस में होने वाले बदलाव की जानकारी भी दी थी। फिलहाल एलॉन मसक ट्विटर ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन के लिए हर महीने 19.99 डॉलर (1646 रुपये) चार्ज वसूलने की प्लानिंग कर रहे हैं। Verge के मुताबिक वेरफाइड यूजर्स को ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन के लिए 90 दिन की डेडलाइन दी जाएगी। वरना यूजर्स अपना ब्लू चेकमार्क खो देगा। इस प्रोजेक्ट में शामिल कर्मचारी ने 30 अक्टूबर को बताया था की 7 नवंबर तक इस फीचर को ऐक्टिव करने की डेडलाइन दी जा रही है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी यूजर्स को आउट कर सकती है।

फिलहाल यह फीचर अब तक फाइनल नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट को रद्द भी किया जा सकता है। ब्लू टिक सब्स्क्रिप्शन में चार्ज लगेगा, इस बात की चर्चा लंबे समय से हो रही। इससे पहले ट्विटर पर एडिट फीचर आ चुका है। एलॉन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलाव देखे जा रहे हैं। बता दें की पिछले साल जून में ट्विटर ब्लू टिक को यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह कंपनी पहली सर्विस है, जिसके लिए मंथली सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close