BSP की 9वीं सूची जारी: तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान,यहां पर बदला टिकट

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (MP Bahujan samaj party) ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में 3 नामों का ऐलान किया गया है। BSP ने चुरहट में अपना उम्मीदवार बदल दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर ग्रामीण से सुरेश बघेल और जबेरा से विनोद राय को टिकट दिया है। वहीं चुरहट से अपना उम्मीदवार बदला है। बसपा ने चुरहट से संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है।

इसके पहिले पार्टी ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराजा पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना जिले की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा की सिरमौर से विष्णु देव पांडे और रीवा जिले की सिमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया।

मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ग्वालियर से शत्रुधन यादव को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सेवड़ा से लाखन सिंह यादव, उज्जैन उत्तर से अब्दुल रज्जाक लाला, धार से ओम प्रकाश मालवीय, भिकनगांव से जुवान सिंह मोरे, गरोठ से जगदीश रागोठा, बदनावर से जगदीश चोयल, झाबुआ से बालू सिंह निनामा, दतिया से लोकेंद्र अहिरवार और मेहंगाव से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close