Budh Gochar 2023-बुध करेंगे शुक्र के घर में प्रवेश, इन 4 राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी

Shri Mi
3 Min Read

Budh Gochar 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध 7 जून को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को बुद्धि और तर्क का कारक माना जाता है। बुध के वृष राशि में प्रवेश करने से हर राशि के जातकों के जीवन पर किसी न किसी तरह का असर जरूर पड़ सकता है। ऐसे में कुछ राशियां ऐसी है जिन्हें धन लाभ के साथ समाज में मान-सम्मान मिल सकता है। जानिए इन राशियों के बारे में।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वृषभ राशि (Vrishabha Rashi)

इस राशि में बुध का गोचर पहले भाव में हो रहा है और वह दूसरे और पांचवे भाव के स्वामी है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। इसके साथ ही धन लाभ मिलने के आसार है। करियर की बात करें, तो नई नौकरी मिल सकती है। आप अपनी मेहनत और बुद्धि के बल से शानदार प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको पदोन्नति मिल सकती है। इसके साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।

कन्या राशि (Kanya Rashi)

इस राशि में बुध वृषभ राशि में प्रवेश करके नवम भाव में आएंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए यह अवधि शानदार रहने वाली है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। बिजनेस में भी अपार सफलता के साथ लाभ मिल सकता है। नए व्यवसाय शुरू करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो धन लाभ अधिक होगा। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं।Budh Gochar 2023

मकर राशि (Makar Rashi)

बुध इस राशि में पांचवें भाव में गोचर होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है। आध्यात्मिक कार्यों में थोड़ा अधिक झुकाव हो। ऐसे में परिवार या दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा में जा सकते है। व्यापार में भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं। इससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सकती है।

मीन राशि (Meen Rashi)

इस राशि में बुध तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी अच्छा ऑफर मिल सकता है। बिजनेस की बात करें, तो औसम रिजल्ट मिल सकता है। थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। धन लाभ के साथ-साथ बेकार के खर्च भी बढ़ सकते हैं।Budh Gochar 2023

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close