CG 10th BOARD RESULT : छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी, जशपुर की सिमरन शबा ने किया टॉप

Shri Mi

CG 10th BOARD RESULT : छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। CGBSE ने स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं। जशपुर के स्वामी आत्मानंद की स्टूडेंट सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत के साथ टॉप किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

10वीं के 75.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिनमें बता दें, शिक्षा सत्र 2023- 2024 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली जिसमें में 3 लाख 45 हजार 543 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं पिछले वर्ष 10वीं में 75.05 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। इसमें 78.84% लड़कियां और 69.07% लड़के पास हुए थे। 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था।

12वीं में भी लड़कियां अव्वल रही. महासमुंद जिले की बेटी महक अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. वहीं दूसरी स्थान पर बलौदाबाजार की कोपल अम्बष्ठ दूसरी स्थान पर है.

10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close