CG-बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने व्यापक पहल करने के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

कोण्डागांव/ जिले में माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंडस्ट्री को बढ़ावा देकर इन छोटे,लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों के जरिये अधिकाधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे। इस दिशा में बेरोजगारी भत्ता से लाभान्वित होने वाले बेरोजगार युवाओं तथा अन्य युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए व्यापक स्तर पर पहल किया जायेगा और उन्हें प्रोत्साहित कर शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस ओर जिला स्तरीय इन्क्यूबेशन सेंटर के माध्यम से  युवाओं तथा उद्यमियों को वित्तीय मदद, बिजली की सुलभता, मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराये जाने परामर्श देने सहित बैंकों तथा अन्य विभागों के साथ आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया जायेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर  दीपक सोनी द्वारा इस ओर सार्थक पहल करते हुए जिले में माइक्रो, स्मॉल एण्ड मीडियम इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश उद्योग एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये गये हैं। बैठक में कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि जिले में छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योग,स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं और नव उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाये, उन्हें यहां की सम्भावनाओं के अनुरूप उद्यम एवं स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन सहित वित्तीय सहायता, बिजली की उपलब्धता, कच्चे माल की सुलभता और विपणन सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए व्यापक प्रयास किया जाये। इस दिशा में उत्पादन तथा सेवा क्षेत्र की इकाइयों राईस मिल, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, फेब्रीकेशन,कोल्ड स्टोरेज, होटल-रेस्टोरेंट इत्यादि को प्रमोट करने हरसंभव पहल किया जाये।

उन्होंने छोटे, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए स्टार्टअप एवं स्टेंड-अप से लाभान्वित करने के साथ ही मुद्रा योजना तथा अन्य स्वरोजगार योजनाओं से भी नव उद्यमियों को सहायता प्रदान किये जाने कहा। इस ओर ऐसे सफल उद्यमियों की कार्यशाला आयोजित कर उनकी सफलता तथा अनुभव से युवाओं तथा नव उद्यमियों को प्रेरित किये जाने कहा। कलेक्टर श्री सोनी ने राज्य शासन की औद्योगिक नीति के तहत औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हेतु हरेक ब्लॉक में निर्धारित भूमि का चिन्हांकन करने सहित युवाओं एवं उद्यमियों को उद्यम-स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में संबल प्रदान करने के लिए हरसंभव मदद किये जाने कहा। जिससे ये युवा और उद्यमी भविष्य में अपने औद्योगिक इकाइयों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार से जोड़ सकें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close