CG News: होटल-ढाबों के बाहर अवैध पार्किंग पर चलेगा बुलडोजर

Shri Mi
2 Min Read

CG News।रायपुर में ढाबों और होटलों के बाहर सड़क घेरकर गाड़ियां पार्क करने के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध पार्किंग को लेकर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। नए आदेश के मुताबिक ऐसी अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले और होटल-ढाबों के संचालकों पर एक्शन होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मामले में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने एक बैठक ली । उन्होंने बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेजी से जारी रखने भी कहा है। कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख रखने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में कलेक्टर ने एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद खाली भूमि-जगह पर नजर रखने को भी कहा है, ताकि उस जगह पर दोबारा अवैध कब्जा ना हो। कलेक्टर ने अवैध रूप से संचालित किए जा रहे चखना सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें वापस खुलने नहीं देने को कहा है। जहां अवैध कब्जा है उन्हें हटाने कहा है। यानी की सरकार बदलते ही शुरू हुआ बुलडोजर अभियान जारी रहेगा।

कलेक्टर ने शहर के भीतर सड़कों और हाईवे किनारे चल रहे ढाबों और होटलों के बाहर अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि वाहनों के साथ-साथ ऐसे सभी ढाबा और होटल संचालकों पर भी कार्रवाई की जाए, जिनके कारण यातायात व्यवस्था अवरूद्ध होती हो।

बैठक में कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर सड़क तक सामान रखकर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे दुकानदारों को एक बार चेतावनी देकर दूसरी बार सामान जब्ती की कार्रवाई की जाए। शहर में चल रहे ऑटो और रिक्शा के व्यवस्थित संचालन पर जोर दिया। इनके लिए प्रमुख चौक-चौराहों में स्टैण्ड की जगह सुनिश्चित करने और सड़कों पर स्टॉप सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close