CG NEWS:प्रधान पाठक वेद राम चौहान की सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह

Chief Editor
2 Min Read

CG NEWS:रायगढ़ । प्राथमिक शाला पेलमा (उर्बा) विकासखंड तमनार में पदस्थ  वेद राम चौहान की सेवानिवृत्ति पर  गत दिवस बड़े ही धूमधाम एवं भव्य रुप से सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेदराम चौहान , अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती चंपा देवी चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि  चक्रधर राठिया  के द्वारा सरस्वती पूजन सह दीप प्रज्वलित से की गई एवं श्रीमती जयंती गुप्ता द्वारा सस्वर मंत्र उच्चारण किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट अतिथि  लखपति करंज, श्रीमती मार्टिना टोप्पो एवं उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के पुष्पहार व बैच लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में नन्हे-मुन्ने बालिकाओं द्वारा शानदार स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात संजय लकरा द्वारा जीवन परिचय का पाठ किया गया। उद्बोधन की अगली कड़ी में श्रीमती जयंती गुप्ता,  लखपति करंज, बबीता तिर्की, संकुल समन्वयक  अजय राठिया, संकुल प्रभारी प्राचार्य  लोचन प्रसाद नायक  एवं चक्रधर राठिया के द्वारा उद्बोधन किया गया। तत्पश्चात माध्यमिक शाला की बालिकाओं द्वारा एक और मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया।
चूंकि यह कार्यक्रम उनके जन्म दिवस के दिन आयोजित रही। जिसमें हजारों की तादाद में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख केक काटा गया। संकुल केंद्र उरबा एवं मिलूपारा के समस्त शिक्षकों द्वारा सामूहिक भेंट दी गई। तदुपरांत श्री चौहान  के द्वारा उद्बोधन में जीवन उपयोगी सफलता के मूलमंत्र एवं सही राह पर चलने हेतु दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में बबलू पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शिक्षक, अभिभावक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं बच्चे गाजे- बाजे के साथ उनके निवास स्थान तक पहुंचाए। जहां पर पधारे सभी लोगों के लिए चौहान सर द्वारा स्वरुचि भोज की व्यवस्था की गई थी।
उक्त कार्यक्रम में संकुल केंद्र उरबा एवं मिलुपारा के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं की भूमिका अग्रणी रही। मंच का सफल संचालन सुखदेव सिंह राठिया के द्वारा किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close